Saturday 11 February 2017

भारतीय मूल की शावना पंड्या जल्द भरेंगी अंतरिक्ष की उड़ान


आपको ये जानकर बहुत गर्व होगा कि अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अब शावना पंड्या का नाम भारत की तरफ से आंतरिक्ष यात्री के तौर पर जुड़ने वाला है. आपको बता दें कि शावना भारतीय मूल की तीसरी महिला हैं, जो पेशे से एक न्यूरो सर्जन हैं, जो स्पेस की उड़ान भरने वाली हैं.
32 वर्षीय शावना का जन्म कनाडा में हुआ था. वो उन दो अंतरिक्ष यात्रियों में से हैं, जिनको सिटीज़न साइंस एस्ट्रोनॉट कार्यक्रम के अंतर्गत 3200 प्रतिभागियों में से चुना गया है. 


वो 2018 में अतंरिक्ष में जाने वाले मिशन का हिस्सा होंगी और इस मिशन के तहत कुल आठ लोग अतंरिक्ष में जाएंगे.
शावना की जड़ें मुंबई से जुड़ी हुई हैं. हाल ही में अपनी फैमिली से मिलने के लिए शावना मुंबई आईं थीं. उन्होंने बताया कि बचपन से ही वो एस्ट्रोनॉट बनने का सपना देखा करती थीं, लेकिन उन्हें डाक्टरी ज़्यादा पसंद थी. शावना के माता-पिता मुंबई में रहते हैं. वो फिलहाल कनाडा में रह रहीं है. शावना ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ अल्बर्टा से न्यूरोसाइंस में बीएससी की. इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी से स्पेस साइंस में मास्टर्स किया और फिर मेडिसिन में एमडी किया. शवाना को अंग्रेजी के अलावा फ्रेंच और हिंदी भाषा भी काफी अच्छी तरह आती है.

No comments:

Post a Comment