Thursday 23 June 2016

दिल्ली और देश में CNG किट लगे टू-व्हीलर जल्द



पिछले दिनों दिल्ली में ऑड ईवन के दौरान ये बहस ज़ोरों पर थी कि दुपहिया वाहनों पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही जबकि प्रदूषण फैलाने के लिये ये सबसे अधिक ज़िम्मेदार हैं। अब इसे ध्यान में रखते हुए हवा को साफ करने के लिए एक पहल के तहत अब सीएनजी से चलने वाले दुपहिया वाहनों को लाया जा रहा है। दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड प्रयोग के तौर पर इसकी शुरुआत कर रहा है।
अगर, सीएनजी का प्रयोग सफल रहता है तो आने वाले दिनों ये हवा को साफ करने की दिशा में बड़ी पहल होगी। अधिकारियों ने इस वाहन के बारे में ज्यादा बताने से मना कर दिया लेकिन यह दावा किया कि कार की ही तरह यह प्रदूषण कम करेगा और माइलेज ज्यादा मिलने की पूरी संभावना है।


केंद्र सरकार की ओर से आज कई अखबारों में जो विज्ञापन निकाले हैं उनमें दावा किया गया है कि सीएनजी से 75 प्रतिशत कम हाइड्रो कार्बन और 20 प्रतिशत कम कार्बन मोनो ऑक्साइड का उत्सर्जन होगा। इसमें एआरएआई द्वारा स्वीकृत सीएनजी रिट्रोफिटमेंट किट है। इसलिए दू-पहिया वाहन को एआरएआई द्वारा मान्यता मिली हुई है। जानकारी के अनुसार इस सीएनजी स्कूटर को होंडा कंपनी बनाएगी। इस स्कूटर में एक-एक किलो के दो सीएनजी सिलेंडर लगे होंगे। बताया ज रहा है कि एक किलो सीएनजी गैस में यह स्कूटर 120 किलोमीटर का सफर तय करेगा।

आरंभ में यह स्कूटर होंडा कंपनी जांच के लिए डोमिनोज पिज्जा डिलिवर करने वाले लड़कों को मुफ्त में देगी।  करीब 50 स्कूटर जांच के लिए दिए जाएंगे और ये डिलिवरी बॉय हर रोज स्कूटर की परफोरमेंस पर रिपोर्ट देंगे जिसके बाद इसमें जरूरी बदलाव किए जा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment