Wednesday 20 July 2016

इस अस्पताल में नवजात शिशु से लेकर 18 साल तक के बच्चों का बिना किसी फीस के दिल का ऑपरेशन होता है.


स्पताल का नाम सत्य साईं संजीवनी है. 30 एकड़ में फैले इस अस्पताल की नींव चार साल पहले साल 2012 में रखी गई थी. पड़ताल में पता चला कि यहां नवजात शिशु से लेकर 18 साल तक के बच्चों का बिना किसी फीस के दिल का ऑपरेशन होता है.
2012 में अस्पताल बना और 2013 तक यहां 776 ऑपरेशन किए जा चुके थे. 2016 में ये आंकड़ा 2100 ऑपरेशन के पार पहुंच चुका है.
प्रधानमंत्री मोदी भी इस अस्पताल का दौरा कर चुके हैं और तारीफ भी. अस्पताल में ये भीड़ बता रही है कि यहां कितने मरीज आते हैं. देश के अलग-अलग कोनों के अलावा विदेश से भी बच्चों के इलाज के लिए लोग यहां आ रहे हैं. सिर्फ इलाज ही नहीं बीमार बच्चे और उसके परिजन के रहने और खाने की व्यवस्था भी की जाती है.
पंजाब के अमृतसर से बेटी का इलाज करवाने आई कविता के पति रिक्शा चलाते हैं. कविता के मुताबिक बच्ची के ऑपरेशन का खर्च डॉक्टर ने पांच लाख रुपए बताया था. लेकिन अब बिना एक भी पैसा खर्च किए कवित की बेटी का इलाज रायपुर के इस अस्पताल में हो रहा है.

No comments:

Post a Comment