आप जानते हैं भारत की इस आखिरी चाय की दुकान के बारे में। दरअसल भारत के साथ लगते पड़ोसी देशों के अंतिम छोर पर भातर के आखिरी गांव लगते हैं। इन्हीं गांवों में कुछ बाजार खत्म भी हो जाते हैं। आइए इसी क्रम में देखते हैं भारत की आखिरी चाय और शराब की दुकानों को, जिसकी आखिरी होने की खासियत के कारण इन्हें देखने और स्वाद का आनंद लेने लोग दूर-दूर से आते हैं।
बाघा बॉर्डर के पास है शराब की ये आखिरी दुकान
भारत की शराब की ये आखिरी दुकान पंजाब के बाघा बॉर्डर के पास अटारी में है। इसके अलावा चाय की आखिरी दुकान उत्तराखंड के साथ सटे चीन के बॉर्डर पर मांणा गांव में है। पंजाब में शराब की आखिरी दुकान को लेकर बताया गया कि आजादी के बाद पंजाब का जबरदस्त विकास हुआ। वहीं वर्तमान की बात करें तो विकास के साथ ही ये पंजाब बुरी तरह से नशे की भी चपेट में आ गया।
भारत की शराब की ये आखिरी दुकान पंजाब के बाघा बॉर्डर के पास अटारी में है। इसके अलावा चाय की आखिरी दुकान उत्तराखंड के साथ सटे चीन के बॉर्डर पर मांणा गांव में है। पंजाब में शराब की आखिरी दुकान को लेकर बताया गया कि आजादी के बाद पंजाब का जबरदस्त विकास हुआ। वहीं वर्तमान की बात करें तो विकास के साथ ही ये पंजाब बुरी तरह से नशे की भी चपेट में आ गया।
Source....inextlive.
No comments:
Post a Comment