Monday, 7 November 2016

पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार उठा रही है कड़े कदम!


धुंध के असर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्लीको एक गैस चैंबर में तब्दील कर दिया है. इससे निजात पाने के लिए दिल्ली सरकार ने कई कड़े कदम उठाएं हैं. =
  • दिल्ली सरकार ने इस स्थिति से निपटने के क्रम में सभी स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है.
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कंस्ट्रक्शन और तोड़-फोड़ के कामों पर पांच दिन और डीजल जनरेटरों के इस्तेमाल पर 10 दिन का बैन लगा दिया है.
  • पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए साउथ दिल्ली के बदरपुर में मौजूद कोयला आधारित थर्मल पॉवर प्लांट को 10 दिनों तक बंद करने के लिए कहा है.
  • शहर की सड़कों पर बड़े पैमाने पर जल का छिड़काव करने और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा 100 फुट चौड़ी सभी सड़कों की वैकुअम से सफाई करने का निर्देश जारी किया है.
  • कूड़ा-कचरा और पत्तों के जलाने पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
  • ओड-ईवन प्लान को फिर से लागू करने की योजना भी बनाई जा रही है.
  • दिल्ली में कूड़ाघरों में लगने वाली आग पर कंट्रोल करने के भी आदेश दिए हैं.
  • केजरीवाल ने लोगों को घर के अंदर और वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है.
  • केजरीबाल के मुताबिक, दिल्ली सरकार आर्टिफिशिल बारिश करने पर भी विचार कर रही है. लेकिन इस पर अभी चर्चा होनी बाकी है.

No comments:

Post a Comment