Tuesday, 29 November 2016

ज़िंदा है आज भी इंसानियत। गाँववालो ने बचाया मूक जानवर को



केरल के इर्नाकुलम में 6 साल का हाथी का बच्चा अपने परिवार से बिछड़ कर 15 फुट गहरे कुएं में गिर गया.
करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इसको कुंए से निकाला जा सका. इस बचाव काम में वन विभाग के कर्मचारियों के साथ गांव वाले भी शामिल हुए थे.
हाथी के बच्चे को निकालने में बचाव दल और गांव वालों को बहुत देर तक मशक्कत करनी पड़ी. अंत में बचाव दल की मेहनत और अपनी सूंड़ की मदद से हाथी का बच्चा बाहर आने में कामयाब हुआ. उसके बाहर निकलते ही दर्शकों ने खुशी का इजहार किया.
बाहर निकलने के बाद हाथी सीधा जंगल की ओर चला गया, बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने उस पर नजर रखी जहां वह अपने परिवार  के साथ जुड़ गया था.

No comments:

Post a Comment