दिल्ली पुलिस की सजगता और तत्परता ने एक बार फिर पुलिस का नाम लोगों के दिलों में रोशन करने का काम किया है जहां पीसीआर के जवानों ने 7 मिनट में पहुंचकर एक महिला को घर में जलने से बचा लिया जिससे महिला की जान बच गई.
16 जून को दिल्ली के फतेहपुर बेरी के आकाश फार्महाऊस में से पीसीआर को काल मिली की एक घर में एक सास ने अपनी बहू को घर के कमरे में बंद करके बाहर से आग लगा दी है. जिसके बाद पीसीआर वेन नम्बर e36 अगले 7 मिनट में मौके पर पहुच गई और वहा देखा की घर के मेन गेट पर आग लगी हुई थी.
जिसके बाद पीसीआर में तैनात जवानो ने घर का दरवाजा तोड़ कर महिला को सही सलामत बचा लिया. इसके बाद मौके पर पहुंची लोकल पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
महिला ने पुलिस को बताया की वो अपने परिवार के साथ यहां रहती है और उसके पति माली है सुबह 7 बजे जब उसके पति अपने पिता के साथ काम पर चले गए और दिन में तीन बजे उनकी सास ने उन्हें पानी की मोटर चलाने के लिए कहा और जैसे ही वा कमरे में लगी मोटर को खोलने गई उनकी सास ने बाहर साई कमरा बंद कर बाहर से जलती हुई लकड़ी कमरे में फैक दी.
जिसके बाद कमरे में रखे कपड़ो में आई लगने से महिला का दम घुटने लगा जिसके बाद महिला ने अपने पति को फ़ोन किया और उसके बाद महिला के पिता ने पीसीआर को फ़ोन कर बुलाया और महिला की जान बचा ली गई.
इस मामले में पुलिस में महिला की शिकायत पर महिला की सास के खिलाफ धारा 342 और 324 के तहत मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है. तो वही अपनी जान पर खेल कर महिला की जान बचाने के लिए पीसीआर में तैनात हैड कोंस्टेबल देश राज मीना , कोंस्टेबल देवेन्द्र और कॉन्स्टेबल कैलाश को सम्मानित किया है.
No comments:
Post a Comment