मुंबई के पवई इलाके के चांदीवली लेक होम सोसाइटी में रात को लगी आग में जब सभी लोग अपनी और अपने परिवार के लोंगो की जान बचाने में लगे हुए थे उसी समय एक शख्स ऐसा भी था जो अपनी जान को जोखिम में डाल कर दूसरे लोंगो की जान बचाने में लगा हुआ था.
जी हां! इस शख्स ने अपनी जान पर खेलकर कई लोगों की जान बचाई. खास बात है कि वो शख्स कोई फायर बिग्रेड का कर्मचारी नहीं बल्कि एक पिज्जा ब्वॉय था जो पिज्जा डिलीवरी का काम करता है. इस जाबांज पिज्जा ब्वॉय का नाम जितेश आहिरे है.
जितेश नजदीक के पिज्जा शॉप में ही काम करता हैं और जब आग लगी तब वह नजदीक के बिल्डींग में ही पिज्जा पहुंचाने के लिए गया हुआ था.
घटना के चश्मदीदों की मानें तो अगर वहां पर पिज्जा ब्वॉय जितेश आहिरे नहीं पहुंचते तो मृतकों की ये संख्या और बढ़ सकती थी.
जिस समय जितेश आग वाली जगह पर पहुंचे उस समय फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी वहां नहीं पहुंचे थे. आग में फंसे कई लोगों को बचाकर जितेश जाबांज बन चुके हैं. उनकी अपील है कि हादसे के वक्त लोग धैर्य से काम लें.
आपको बता दें कि पवई क्षेत्र के चांदीवली इलाके में शनिवार रात चांदीवली लेक होम सोसाइटी में 22 मंजिला बिल्डिंग में आग लगी थी और इसमें 7 लोंगो की मौत हो गई थी.
No comments:
Post a Comment