पीएम को 19 जून को लेटर लिखकर दो लोगों का मर्डर और खुद सुसाइड की अनुमति मांगने वाले राजेंद्र चायवाले पर फूलपुर थाने में धारा 107/116 लगाई गई है। एसओ ने कहा है कि शांति भंग होने के अंदेशा पर ये लागू होगी। वहीं राजेंद्र का कहना है कि उसे कुछ जानकारी नहीं है।
राजेंद्र यादव फूलपुर के बिंदा गांव का रहने वाला है। करखियांव एग्रो पार्क के पास वह झुग्गी लगाकर चाय बेचता है।
साल 2001 में एग्रो पार्क के लिए उसकी जमीन, मकान, पोखरा, बांस की कोठी-बगीचा सब कुछ मिलाकर करीब 10 बीघा
जमीन अधिग्रहित कर ली गई थी। इसके बदले में ग्राम प्रधान ने उसे पार्क के पास दुकान लगाने की जगह दी थी।
उससे वादा किया गया था कि जमीन का पट्टा वह राजेंद्र के नाम से कर देगा, जो कि आज तक नहीं हो पाया। इस जमीन पर अब ग्राम समाज के लोग आपत्ति कर रहे हैं। वह 15 साल से पट्टे के लिए भटक रहे हैं और पुलिस-प्रशासन सबसे शिकायत कर चुका है। राजेंद्र का कहना है कि जन चौपाल में एसडीएम (पिंडरा) सुशील कुमार गौड़ ने उनकी बात नहीं सुनी थी।
किसे मारने की पीएम से मांगी थी परमिशन
लेटर लिखकर क्षेत्रीय लेखपाल और पूर्व प्रधान की हत्या की परमिशन मांगी है। चाय वाले ने धमकी दी थी कि उसकी मांग को जल्दी पूरा नहीं किया गया तो वह दोनों की हत्या करके सुसाइड कर लेगा।
लेटर लिखकर क्षेत्रीय लेखपाल और पूर्व प्रधान की हत्या की परमिशन मांगी है। चाय वाले ने धमकी दी थी कि उसकी मांग को जल्दी पूरा नहीं किया गया तो वह दोनों की हत्या करके सुसाइड कर लेगा।
लेटर लिखने के बाद
- पीएम को लेटर लिखने का मामला सामने आने के बाद फूलपुर एसओ राजीव सिंह 21 जून को राजेंद्र को साथ लेकर एसडीएम (पिंडरा) सुशील कुमार गौड़ के ऑफिस पहुंचे।
- एसडीएम ने उनकी बात सुनी और न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया।
- एसडीएम ने कहा कि जांच कराकर जमीन के पट्टे के लिए प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा।
- एसडीएम कार्यालय से बाहर निकले राजेंद्र ने बोला, लगता है मोदी ने उसकी सुन ली और पुलिस-प्रशासन सक्रिय हुआ है।
- इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें जमीन का मुआवजा मिल चुका है।
- पीएम को लेटर लिखने का मामला सामने आने के बाद फूलपुर एसओ राजीव सिंह 21 जून को राजेंद्र को साथ लेकर एसडीएम (पिंडरा) सुशील कुमार गौड़ के ऑफिस पहुंचे।
- एसडीएम ने उनकी बात सुनी और न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया।
- एसडीएम ने कहा कि जांच कराकर जमीन के पट्टे के लिए प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा।
- एसडीएम कार्यालय से बाहर निकले राजेंद्र ने बोला, लगता है मोदी ने उसकी सुन ली और पुलिस-प्रशासन सक्रिय हुआ है।
- इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें जमीन का मुआवजा मिल चुका है।
Source- Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment