Saturday, 25 June 2016

140 CCTV कैमरे करेंगे ताज महल की बाहरी सुरक्षा



ताज महल की बाहरी सुरक्षा के लिए चप्‍पे–चप्‍पे पर 140 सीसीटीवी कैमरे तैनात कि‍ए जाएंगे। इनके जरि‍ए आसपास 500 मीटर तक नजर रखी जाएगी। ये कैमरे एचडी क्‍वालिटी के होंगे। आगरा पुलिस ने शासन को प्रस्‍ताव भेजा। इस पर अनुमति मिलने के बाद काम शुरू हो गया है। 

- ताज महल की सुरक्षा दो जोन में बंटी है। परिसर के अंदर वाले हिस्‍से को रेड जोन कहा जाता है और बाहर के हिस्‍से को यलो जोन।
- रेड जोन की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी सीआईएसएफ के हवाले है जबकि बाहरी हिस्‍से में 500 मीटर तक यलो जोन की जिम्‍मेदारी पुलिस के पास है। यहां पर बैरीकेड लगे हैं।
- यलो जोन में हर व्‍यक्ति की हरकत पर नजर रखने के लिए अब 140 एचडी CCTV कैमरे लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई है।
- क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि इनको लगाए जाने पर काम चल रहा है। ये कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं।
- उन्‍होंने बताया कि केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। उम्मीद है सितम्बर तक एचडी कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसका कंट्रोल रूम भी ताज यलो जोन के भीतर ही बनाया जाएगा।
पहले 17 CCTV कैमरे लगे थे
- ताज महल के बाहर पहले 17 CCTV कैमरे लगे हुए थे, लेकिन वे खराब थे।
- पिछले साल जब गणतंत्र दिवस पर जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा का यहां आने का प्‍लान बना था, उस वक्‍त कुल 17 में से आठ कैमरे खराब पाए गए थे।
उस दौरान नए कैमरे लगाए गए थे, लेकिन ओबामा के नहीं आने से नए कैमरा हटा लिए गए थे। इसके बाद से यहां कैमरे नहीं हैं।
- ताजगंज थाना से इसका कंट्रोल रूम से मॉनिटर गायब हैं। 
- कुछ महीने पहले (पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ तो आगरा सहित 16 शहरों को आतंकी खतरे को लेकर आईबी ने अलर्ट जारी किया।
- इसके बाद ताजमहल के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को लेकर आगरा पुलिस ने शासन को प्रस्‍ताव भेजा। अब इसपर अनुमति मिल गई है।

Source- Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment