Saturday, 11 February 2017

भारत की ऐसी दुर्लभ तस्वीरें, जो आपको इतिहास में ले जाएंगी

आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरों से रू-ब-रू करवाते हैं, जो आपने इससे पहले कभी नहीं देखी होंगी. तो चलिए आपको तस्वीरों के ज़रिए उस वक़्त में ले चलते हैं, जहां हर भारतीय की दिल बसता है.

160 साल पहले की ये तस्वीर महारानी लक्ष्मी बाई की है. इस तस्वीर को एक जर्मन फ़ोटोग्राफ़र ने क्लिक किया था.


ये सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर है. इस वक़्त उनकी उम्र 14 साल थी.


अंग्रेजों के ज़ुल्म की है ये तस्वीर.


ये तस्वीर आज़ादी की पहली सुबह की है.


आखिरी बार जब अंग्रेजो ने नेता जी को हिरासत में लिया था.


No comments:

Post a Comment